परीक्षा से दो घंटे पहले आएगा पेपर और कोड, बरती जाएगी पूरी सावधानी

सीबीएसई ने क्वेश्चन पेपर को अधिक सुरक्षित करने के लिए तैयार की योजना

Meerut। बोर्ड एग्जाम का पेपर लीक न हो इसके लिए इस बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन पुख्ता व्यवस्था कर रहा है। इसके मद्देनजर इस बार क्वेश्चन पेपर बंद पैकेटों में नहीं आएंगे, बल्कि सीबीएसई की ओर से इस बार क्वेश्चन पेपर आनलाइन पहुंचेंगे। यहीं नहीं पेपर परीक्षा शुरु होने से एक या दो घंटे पहले ही भेजे जाएंगे। वहीं फाइल खोलने के लिए डिजिटल-की भी एग्जाम वाले दिन ही भेजी जाएगी। सीबीएसई ने अभी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी नहीं किया है। मार्च के फ‌र्स्ट वीक में परीक्षा होने की संभावना है।

यह है योजना

सीबीएसई की ओर से अभी तक सील बंद पैकेट में बोर्ड एग्जाम के क्वेशन पेपर भेजे जाते थे, जिन्हें एग्जाम कंट्रोलर बैंक लॉकर में रखते थे। इस बार ऑनलाइन पेपर भेजा जाएगा। जिस फाइल में पेपर भेजा जाएगा वह पासवर्ड और कोड प्रोटेक्टेड होगी। इसके लिए सीबीएसई क्वेश्चन पेपर और कोड दोनों की एग्जाम वाले दिन परीक्षा से दो घंटे पूर्व भेजेगा। एग्जाम सेंटर पर इतने ही समय में फोटो कॉपी करवाकर तुरंत ही बच्चों को दी जाएगी।

फैक्ट फाइल

2019 बोर्ड परीक्षाओं के लिए में लागू किया जाएगा यह नियम

110 सीबीएसई स्कूल हैं जनपद में

25-30 हजार स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में लेंगे भाग

27 मार्च 2018 को आउट हो गया था सीबीएसई 12वीं में इकोनोमिक्स का पेपर

28 मार्च 2018 को आउट हो गया था दसवीं का मैथ्स का पेपर

क्वेश्चन पेपर आउट न हो इसके लिए सीबीएसई की ओर से यह योजना लागू की गई है।

राहुल केसरवानी, सहोदय अध्यक्ष

पेपर आउट होने से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है। इस बार दो घंटे पहले ही पेपर मिलेगा।

सतीश शर्मा, प्रिंसिपल, शांति पब्लिक स्कूल