नहीं होगी परेशानी

यूएई गवर्नमेंट के साथ हुए करार के चलते अब मनीऑर्डर करने के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। दुबई से मनीऑर्डर करने वाले व्यक्ति को फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद एक 9 डिजिट का कोड दिया जाएगा। वह यह कोड अपने यहां के रिलेटिव्स को बता देगा। पोस्ट ऑफिस में ये कोड बताते ही रिलेटिव्स को रुपए दे दिए जाएंगे। पोस्टल डिपार्टमेंट की इस सर्विस को इलेक्ट्रॉनिक इंटरनेशनल मनीऑर्डर सर्विस नाम दिया गया है।

20000 रुपए घर तक

इस सर्विस की खास बात है कि अगर अमाउंट कम है तो पोस्टमैन घर तक रुपए की डिलीवरी करेगा। अरब कंट्री से भेजे जाने वाले 20,000 या उससे कम अमाउंट को पोस्टमैन रिलेटेड व्यक्ति के घर जाकर देगा। इसके लिए उस पर्सन को अपनी आईडी दिखानी पड़ेगी।

पोस्ट ऑफिस बाउंडेशन नहीं

इस सर्विस से लोगों को एक और बड़ा फायदा है। इसके तहत दुबई से आने वाला मनीऑर्डर आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ही ले सकते हैं। पैसे विड्रॉ करने के लिए पोस्ट ऑफिस की कोई बाउंडेशन नहीं है। यह सर्विस मेन ब्रांच, सिटी ऑफिस, श्यामगंज, कैंट, मढ़ीनाथ सहित सभी पोस्ट ऑफिस में अवेलेबल है। वहीं यूएई गवर्नमेंट से टाइअप के पहले यह सर्विस वेस्टर्न यूनियन व मनीग्राम के जरिए लोगों को प्रोवाइड कराई जाती थी।

'यूएई गवर्नमेंट से टाइअप होने से लोगों को काफी बेनिफिट होगा। लोगों को अब जल्दी पैसे का भुगतान हो सकेगा.'

-एमएल कालिया, पीएमजी