भारी मुसीबतों के बीच ICC रैंकिंग

इंडियन क्रिकेटर्स के लिए इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज हारने के बाद आईसीसी रैंकिंग ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. इस रैंकिंग ने खासतौर पर रविचंद्रन अश्विन को सताया है. नई रैंकिंग में आर अश्विन नंबर वन की कुर्सी से लुढ़क कर नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. अश्विन के स्थान पर अब नंबर वन को बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब उल हसन एंजॉय करते हैं. इससे पहले अश्विन स्पिन ऑलराउंडर के रूप में नंबर एक के टेस्ट गेंदबाज की पोजिशन पर काबिज थे.

धोनी को मिला फायदा

इस रैंकिंग में कप्तान धोनी को फायदा मिला है. गौरतलब है कि भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद धोनी ने इस सीरीज में चार हाफ सेंचुरी बनाई हैं. जिसके चलते धोनी की रैंकिंग में इजाफा हुआ है. नई रैंकिंग में धोनी चार स्थान जंप करके 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि चेतेश्वर पुजारा टॉप 15 बल्लेबाजों की श्रेणी से बाहर हो गए. इसके साथ ही विराट कोहली की रैंकिंग पांच स्थान गिरी है. नई रैंकिंग में कोहली 26वीं पोजिशन पर पहुंच गए हैं. अगर बात करें नंबर वन बल्लेबाज की तो श्रीलंका के कुमार संगरकारा ने आईसीसी रैंकिंग पर कब्जा जमाया है. इनके बाद साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk