मेजर जनरल वीके यादव ने रेस कोर्स एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर जायजा लियाउन्होंने स्पष्ट किया कि रेसकोर्स को दोबारा ढर्रे पर लाया जाएगारेस के आयोजन में होने वाले घाटे के बावजूद रेस का आयोजन होगालेकिन अब भी डर है कि कहीं पिछले अधिकारियों की तरह ये जीओसी भी तो कोरे वादे करके नहीं गए हैंजी हां, ये डर हमारे सबसे पुरानेरेसकोर्सको हैआइए, आप खुद ही रेसकोर्स की जुबानी उसकी कहानी सुनिए

वेलकम जीओसी

आपका मेरे आंगन में स्वागत है जीओसीवैसे मैं आप जैसे कुछ अधिकारियों का पहले भी इस्तकबाल कर चुका हूंखैर आप आए हैं, तो मेरे अंदर एक नई आशा जगी है कि शायद अब मेरा उद्धार हो जाएआपने सतह पर आकर जो जायजा लिया, मैं समझ गया कि मेरे दिन बदलने वाले हैंवर्ना मैं तो टूट ही गया थालग रहा था कि अगर कुछ साल ऐसे ही चलता रहा तो मेरठ की एक और ऐतिहासिक धरोहर यानि मैं (रेसकोर्स) गुमनामी के अंधेरों में खोकर नष्ट हो जाऊंगा

लंबी रेस का घोड़ा हूं

कहते अजीब लग रहा है, जहां खुद घोड़े दौड़ते हों वो अपने आपको लंबी रेस का घोड़ा बता रहा हैजी हां, ये सच हैआपको तो मालूम होगा मैं देश का लंबा रेसकोर्स हूंदूसरी बात कि दिल्ली रेसकोर्स को डेवलप करने में मेरा काफी इंपोर्टैंट रोल रहा हैकभी मेरे कैंपस में 300 से अधिक घोड़े और 95 अस्तबल बेहतर हालत में थेक्या शाही ठाठ थेआज मुफलिसी की जिंदगी जी रहा हूंअगर थोड़ा सा भी ध्यान दिया जाए तो काफी मैं बाकी रेसकोर्स से काफी आगे निकल सकता हूं

क्या सच में ऐसा होगा?

आज आपको पत्रकारों से कहते सुना कि आपने रेसकोर्स ऑफिशियल्स से कह दिया है कि रेस कराइएअगर कुछ नुकसान होता है तो होने दीजिएकभी तो कुछ फायदा होगामैं आपको बता दूं कि मुझसे कभी किसी को घाटा नहीं हुआबस जरुरत है मुझे मेंटेन करते रहने कीअगर सच में ऐसा हो जाए तो यहां पर लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगेसाथ ही मेरी लाइफ पटरी पर जाएगीजैसे मेरे ही हमउम्र कोलकाता रेसकोर्स की है

अन्य महत्वूपर्ण बातें

- अखबारों में विज्ञापन देकर अच्छे होर्स ऑनर्स को बुलाया जाएगा

- लाइव रेस के बारे में जानकारी देने के लिए अखबारों में विज्ञापन दिया जाएगा

- दिल्ली से अच्छे थोरोब्रेड घोड़ों को रेसकोर्स के लिए लाने का विचार किया जाएगा

- अच्छे होर्स ऑनर्स को रेस कोर्स के अस्तबल में घोड़ों को पार्क करने की परमीशन दी जाएगी

- रेसकोर्स का लेवल बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा

- रेसकोर्स की सुरक्षा के लिए गेट पर गार्ड की तैनाती की जाएगी