- 13 हजार से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स करा चुके रजिस्ट्रेशन

- 28 नवंबर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

देहरादून, उत्तराखंड पुलिस की ओर से 2 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली रन अगेंस्ट ड्रग्स, रन फॉर लाइफ में 11 देशों के 32 खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे।

महिलाओं में भी उत्साह

पुलिस की इस मैराथन रेस के लिए अभी तक 13,169 पार्टिसिपेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। मैराथन दो चरणों में होगी। 21 किमी रेस के लिए अभी तक 5, 303 रजिस्ट्रेशन हुए हैं, इनमें 4, 662 पुरुष व 641 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 10 किमी रेस के लिए 7, 866 रजिस्ट्रेशन किये गए हैं, जिनमें से 6, 412 पुरुष और 1, 454 महिलाएं शामिल हैं।

रजिस्ट्रेशन 28 नवंबर तक

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मैराथन में जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ हैं, उनके लिए रेसकोर्स स्थित पेट्रोल पंप और पैवेलियन ग्राउंड में काउंटर लगाए गए हैं। 28 नवंबर को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि रखी गई है।

नुक्कड़ नाटकों से अवेयरनेस

मैराथन के दौरान नशे के दुष्परिणामों से भी पार्टिसिपेंट्स को अवेयर किया जाएगा। इसके लिए पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटकों के जरिए संदेश दिया जाएगा।

इन देशों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

यूएसए - 5

कीनिया - 4

बांग्लादेश - 1

नाइजीरिया - 2

अफगानिस्तान - 1

लीबिया - 1

इथोपिया - 11

मंगोलिया - 1

ओमान - 1

थाइलैंड - 1

नेपाल - 4

-------------

2 दिसंबर को होने वाली मैराथन में 11 देशों के 32 प्रतिभागियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 नवंबर तक जारी रहेगी।

अशोक कुमार, एडीजी (एलओ)