हरियाणा बीजेपी में मचा घमासान

हरियाणा विधानसभा चुनावों के रिजल्ट्स बीजेपी के हक में आते देख हरियाणा बीजेपी के सीनियर बीजेपी लीडर्स की प्रतिक्रियाओं को बढ़ा दिया है. इन नेताओं में हरियाणा से आठ नेता शामिल हैं जो मुख्यमंत्री बनने की बाट जोह रहे हैं. लेकिन अगर यह मामला ज्यादा उलझा तो बीजेपी दिल्ली से भी किसी महानुभाव को मुख्यमंत्री बनाकर हरियाणा भेज सकती है. गौरतलब है कि पार्टी में एक वर्ग जाट मुख्यमंत्री की बात कर रहा है और दूसरा बड़ा वर्ग गैर जाट क्षेत्रों में गैर जाट सीएम की बात कर रहा है. गैर जाट की बात सही दिखाई पड़ती है क्योंकि बीजेपी को गैर जाट क्षेत्रों में बड़ी सफलताएं मिल रही हैं.

कौन-कौन है लाइन में

अगर बीजेपी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवारों की बात करें तो इन लोगों में आठ नाम मुख्य हैं. इनमें कैप्टन अभिमन्यु, चौ. बीरेंद्र सिंह व ओमप्रकाश धनखड़ को मुख्य दावेदारों के रूप में जाना जा सकता है. इनके अलावा गैर जाट नेताओं में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा, मनोहर लाल खट्टर व अनिल विज शामिल हैं.

बदल रहे हैं समीकरण

हरियाणा चुनावों में जातीय समीकरण लगातार बदल रहे हैं. इन बदलते समीकरणों में किसी किसी गैर जाट के सीएम बनने की संभावना बल मिलता दिख रहा है. गौरतलब है कि गैर जाट में ब्राह्मण नेता रामबिलास शर्मा, पंजाबी नेता मनोहरलाल खट्टर व अनिल विज प्रमुख हैं. इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग से राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर भी रेस में हैं. हालांकि अगर जनाधार को महत्व दिया गया तो राव इंद्रजीत सिंह की भी चांदी हो सकती है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk