2 साल के लिये नियुक्ति
स्टेटमेंट के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने राधा सिंह को इस पद पर दो साल के कार्यकाल के लिये मंजूरी दी है. रिटायर्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आईएएस) राधा सिंह अप्रैल 2008 से बैंक के बोर्ड में बतौर स्वतंत्र निदेशक शामिल थीं. इस रूप में उन्होंने बोर्ड की कई उप समितियों में योगदान किया था और फिलहाल वह नव गठित कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी उप समिति की अध्यक्ष हैं.

महिलायें जिन्होंने बैंकिंग सेक्टर में कमाया नाम
1- अरुंधती भट्टाचार्या, जो कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चीफ बनाई गई हैं. अरुंधती एसबीआई की पहली महिला चीफ हैं.
2- चंदा कोचर, यह ICICI बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं.
3- शिखा शर्मा, यह 2009 से एक्सिस बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पद पर कार्यरत हैं.
4- नैना लाल किडवानी, यह HSBC इंडिया की कंट्री हेड हैं.
5- ऊषा अनंतसुब्रमण्यम, यह भारतीय महिला बैंक की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर कार्यरत हैं.
6- अर्चना भार्गव, यह यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
7- विजयलक्ष्मी अय्यर, यह बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
8- विशाखा मुले, यह ICICI वेंचर की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पद पर कार्यरत हैं.
9- आयशा डी सेक्यूरिया, यह इनवेस्टमेंट बैंकिंग की को-कंट्री हेड हैं.
10- कल्पना मोरपारिया, यह जे.पी.मोर्गन इंडिया की चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk