300 टन पानी का रिसाव

टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कारपोरेशन (टेपको) ने मंगलवार को कहा, टैंक से करीब 300 टन पानी का रिसाव हो चुका है. यह हालिया सप्ताह में दूषित जल रिसाव से अलग है. एक कर्मचारी 50 सेमी (1.6 फीट) पानी में एक घंटा खड़ा रहा. इस दौरान पानी में औसत से पांच गुना ज्यादा विकिरण पाया गया.

वाइट ब्लड सेल में कमी

दस घंटे बाद उस कर्मचारी के शरीर में श्वेत रक्त कणिकाओं (डब्ल्यूबीसी) में कमी और मिचली सहित कमजोरी के लक्षण देखे गए.

परमाणु विशेषज्ञ एवं नागोया विवि के सेवानिवृत्त प्रोफेसर मिकहिकाई फ्रूकावा ने बताया, विकिरण की मात्रा बहुत अधिक है. स्थिति भयावह हो सकती है.’ मालूम हो दो सप्ताह पहले इस परमाणु संयंत्र से फिर रेडियोधर्मी रिसाव की खबरें आई थीं.

International News inextlive from World News Desk