144वीं रैंक के खिलाड़ी किर्गियोस

पहले से ही एकतरफा माने जा रहे चौथे राउंड के मुकाबले में एक ओर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नडाल थे तो दूसरी तरफ 144वीं रैंक के किर्गियोस. लेकिन वाइल्डकार्ड युवा खिलाड़ी ने बिना किसी चिंता के अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो घंटे 58 मिनट तक चले मुकाबले में 37 एस लगाकर दूसरी सीड नडाल को 7-6, 5-7, 7-6, 6-3 से चौंकाते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. टॉप सीड प्लेयर्स में सेरेना और मारिया शारापोवा के हारने के बाद नडाल की स्वदेश वापसी बेहद चौंकाने वाली है. किर्गियोस ने मैच के बाद कहा कि मैंने मैच में असाधारण्ा प्रदर्शन किया.

किर्गियोस का करियर शुरूआत पर

इस मैच को देखने के बाद तीन बार के विंबलडन चैंपियन जान मैकनोर ने कहा कि किर्गियोस का करियर अभी शुरू हुआ है. और नडाल के खिलाफ वह जिस तरह से खेल रहे थे. कौन जानता है कि भविष्य में कहां तक पहुंचे. मुझे तो उन्हें देखकर लग रहा था कि वह पूरा टूर्नामेंट जीत सकते हैं. आखिरी बार मैंने बोरिस बेकर के रूप में ऐसा खिलाड़ी देखा था. नडाल ने इस हैरतअंगेज हार के बाद कहा कि जब आप यहां आते हैं तो आपके लिए हर चीज नई होती है और खोने के लिए कुछ नहीं होता. मैं किर्गियोस को भविष्य के लिए शुभकामनांयें देना चाहता हूं.