यहां उनकी भिड़ंत हमवतन डेविड फेरर से होगी, जिन्होंने फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को हराकर फाइनल में जगह बनाई.

 

अपने रिकॉर्ड आठवें रोला गैरां खिताब की तलाश में उतरे तीसरी वरीय नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में जोकोविक पर 6-4, 3-6, 6-1, 6-7, 9-7 से जीत दर्ज की. यह मुकाबला चार घंटे, 37 मिनट तक चला. नडाल ने चौथे सेट में दो बार बढ़त गंवाने के बावजूद सेट गंवाया. उन्होंने हालांकि पांचवें और फाइनल सेट में 2-4 से पिछडऩे के बाद जोरदार वापसी की.

जोकोविक ने आखिरी सेट में 7-8 के स्कोर पर बिना कोई अंक बनाए ही अपनी सर्विस गंवा दी और इसके साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इस हार के साथ जोकोविक का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना भी चूर हो गया. छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके जोकोविक अब अगले साल यहां करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले आठवें मेन प्लेयर बनने की कोशिश करेंगे.

फेरर ने सोंगा को हराया  

दूसरे सेमीफाइनल में चौथी वरीय फेरर ने 6-1, 7-6, 6-2 से सोंगा को हराकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. सोंगा की हार के साथ तीस साल से रोलां गैरो खिताब जीतने वाले फ्रांसिसी प्लेयर का इंतजार कर रहे स्थानीय दर्शकों का इंतजार और बढ़ गया.  

फाइनल में सेरेना और शारापोवा के बीच मुकाबला

वुमेन सिंगल्स के फाइनल में सैटरडे को मौजूदा चैंपियन मारिया शारापोवा के सामने अमेरिका की सेरेना विलियम्स होंगी. इस बार टूर्नामेंट में सेरेना विलियम्स को टॉप रैंक दी गई है. सेरेना ने 2002 में आखिरी बार रोला गैरां में खिताब जीता था, जबकि पिछले साल वह पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गईं थीं, लिहाजा वह नाकामी भुलाकर 11 साल बाद खिताब जीतना चाहेंगी.  

वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने पिछले साल इटली की सारा इरानी को हराकर खिताब जीता था और उनकी नजरें लगातार दूसरी बार खिताब जीतने पर लगी होंगी.  दोनों खिलाडिय़ों ने सेमीफाइनल में अलग-अलग तरीकों से जीत दर्ज की. सेरेना ने जहां इरानी को महज 46 मिनटों में शिकस्त दी, वहीं शारापोवा ने दूसरा सेट गंवाने के बाद दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपेन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को कड़े मुकाबले में पराजित किया.  

इससे पहले शारापोवा और सेरेना 15 बार आमने-सामने हो चुकी हैं जिसमें अमेरिका स्टार प्लेयर13-2 से आगे रही है. शारापोवा ने अंतिम बार सेरेना को 2004 में सीजन की अंतिम डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप में हराया था. तब से यह रूसी प्लेयर सेरेना के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई है.

inextlive from News Desk