KANPUR : कर्नलगंज के दीपेंद्र मर्डर केस में उसकी प्रेमिका को बर्बता पूर्वक पीटकर कपड़े फाड़ने और पुलिस द्वारा उसी हालत में उसका 'जुलूस' निकालने के मामले ने बुधवार को तूल पकड़ लिया। गुलाबी गैंग, सखी केंद्र समेत कई और संगठनों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने कर्नलगंज एसओ समेत अन्य दोषी पुलिस कर्मियों को तुरंत बर्खास्त करने और युवती को पीटने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। गुलाबी गैंग की जिला कमाण्डर अंजली श्रीवास्तव की अगुवाई में महिलाओं ने शिक्षक पार्क में धरना देकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज के हालात है। पुलिस कानून को ताक में रखकर काम कर रही है। पुलिस महिलाओं की सुरक्षा करने के बजाय उनकी आबरू लूटने वालों की पैरवी करती है। सखी केंद्र की अध्यक्ष नीलम चतुर्वेदी ने भी कहा कि पुलिस संवेदनहीनता की सारी हद पार कर दी है। बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एडवोकेट इंदीवर बाजपेई ने कहा कि वो इसको लेकर डीएम और एसएसपी को ज्ञापन देकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करेंगे।