JAMSHEDPUR: इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंडो-डेनिस टूल रूम (अब एमएसएमई टूल रूम) बुधवार को लड़ाई का मैदान बन गया। रैगिंग को लेकर सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स एक दूसरे से भिड़ गए। छात्रों के दो गुट के बीच हुई मारपीट में तीन छात्र घायल हो गए। पुलिस कई छात्रों को हिरासत में पूछताछ कर रही है, वहीं प्रबंधन ने अगली सूचना तक के लिए संस्थान में अवकाश की घोषणा कर दी.संस्थान के चार वर्षीय डिप्लोमा कोर्स तथा दो वर्षीय आइटीआइ कोर्स के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर पिछले पंद्रह दिन से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले डिप्लोमा कोर्स के सीनियर छात्रों ने आइटीआइ कोर्स के जूनियर छात्रों की रैगिंग की थी। रैगिंग के दौरान सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की पिटाई कर दी। आक्रोशित जूनियर छात्र रैगिंग का विरोध करते हुए एकजुट हो गए। पिछले हफ्ते रैगिंग की कोशिश पर जूनियर छात्रों ने सीनियर का विरोध किया। उसके बाद दोनों गुट के बीच मारपीट हुई। इसपर संस्थान ने ध्यान नहीं दिया। वहीं मारपीट के बाद दोनों गुट के तेवर तल्ख हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस

बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दोनों गुट भिड़ गए। देखते-देखते संस्थान रणक्षेत्र में बदल गया। इस हिंसक झड़प में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ¨हसक झड़प की सूचना पर मौके पर पहुंची आदित्यपुर थाने की पुलिस ने स्थिति संभाली। पुलिस ने मौके से कुछ छात्रों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आइटीआइ के जूनियर छात्रों ने डिप्लोमा के सीनियर छात्रों पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाया। सभी घायलों को आदित्यपुर के निजी नर्सिंग होम और एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। एहतियात के तौर पर संस्थान में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई।

छात्रों का मामूली विवाद बढ़कर इतनी बड़ी घटना में बदल गया। एहतियातन संस्थान को बंद कर दिया गया है।

- आनंद दयाल, जीएम, इंडो-डेनिस टूल रूम, जमशेदपुर