- 20 मार्च तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

-अभी तक तैयार नहीं हो सका स्ट्रीट वेन्डिंग जोन

- 03.81 करोड़

स्ट्रीट वेन्डिंग जोन की लागत

सर्वेक्षित पथ विक्रेता 23650

पंजीकृत पथ विक्रेता 2605

प्रमाण पत्र वितरण 1705

-

आगरा। शहर में अभी तक स्ट्रीट वेन्डिंग जोन तैयार नहीं हो सके हैं, लेकिन नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडरों को रजिस्ट्रेशन के लिए तिथि व स्पॉट निर्धारित कर दिए हैं और रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए हैं। इसमें ठेल, ढकेल, फुटपाथ पर अस्थाई दुकान लगाने वाले फुटकर असंगठित स्ट्रीट वेंडर को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के स्ट्रीट वेंडर दुकान नहीं लगा पाएंगे। बड़ा सवाल ये है कि शहर में अभी तक कहीं भी स्ट्रीट वेन्डिंग जोन विकसित नहीं हो सके हैं। बता दें कि शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वेन्डिंग स्ट्रीट जोन विकसित किए जाने थे। जो अभी तक तैयार नहीं हो सके हैं। स्ट्रीट वेन्डिंग जोन में जिन दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उनसे फीस भी वसूली जा रही है।

शहर में 46 स्थानों पर तैयार किया जाना था स्ट्रीट वेन्डिंग जोन

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में 46 स्थानों पर वेन्डिंग स्ट्रीट जोन तैयार किए जाने थे। जो अभी तक तैयार नहीं हो सके हैं। बता दें कि वेन्डिंग स्ट्रीट जोन की लोकेशन की स्थिति और भौतिक सत्यापन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। जो कमेटी गठित की गई थी, उसमें अनुपम शुक्ला सहायक नगर आयुक्त अध्यक्ष, राजीव राठी संयोजक, एसपी ट्रैफिक के प्रतिनिधि सदस्य, पार्षद राकेश जैन, रवि माथुर, सम्बन्धित थानाध्यक्ष, जेडएसओ और अधिशासी अभियंता को कमेटी में शामिल किया गया था। कमेटी को 12 फरवरी को रिपोर्ट देनी थी। इसका मसौदा 14 फरवरी को तय कर काम शुरु होना था।

शुरुआत में आईएसबीटी के पास विकसित होना था स्ट्रीट वेन्डिंग जोन

शुरुआत में आईएसबीटी के पास स्ट्रीट वेन्डिंग जोन तैयार कर 76 वेन्डरों को आईकार्ड जारी किए जाने थे। इन्हें जगह भी आवंटित की जानी थी, लेकिन अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हो सकी।

यहां कराने होंगे रजिस्ट्रेशन

शुक्रवार को राजपुर चुंगी तथा भगवान टाकीज पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। 2 मार्च को शमशाबाद रोड राजपुर चुंगी चौराहा, 4 मार्च मधुनगर चौराहा, 5 मार्च ग्वालियर रोड सदर चौराहा, 6 मार्च सब्जी मंडी बसई, 7 मार्च ताजगंज चौराहा, 8 मार्च छीपीटोला चौराहा, 11, 12 मार्च वाटर व‌र्क्स चौराहा, 13, 14 मार्च ईदगाह चौराहा, 15, 16 मार्च खेरिया मोड़ चौराहा, 17 और 18 मार्च को शाहगंज चौराहा और 19 मार्च को आगरा कैंट चौराहे को स्ट्रीट वेन्डिंग जोन के लिए दुकान, ठेल, ढकेल आदि लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के स्पॉट निर्धारित किए गए हैं।