कैलाश मंदिर है टार्गेट

खुफिया विभाग ने सावन के दौरान लगने वाले मेले पर दहशत की साजिश को अंजाम देने का अलर्ट जारी किया था। इस अलर्ट को जारी करने की वजह थी कि इंटेलीजेंस को कैलाश मंदिर में आतंकी वारदात होने की जानकारी हासिल हुई थी। इसे देखते हुए लखनऊ से अचानक आगरा पहुंचे एटीएस के कमांडो और पुलिस डिपार्टमेंट को लेटर भी भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक इंटेलीजेंस को सावन मेले के दौरान कैलाश मंदिर में टेररिस्ट के मिशन को अंजाम दिए जाने की सूचना मिली थी। आगरा और कासगंज के सोरो में कैलाश मंदिर को देखते हुए कमांडो की टीम आगरा के लिए रवाना की गई थी।

ताज सिटी में कमांडो की नजर

संडे लेट नाइट से ही आगरा पहुंची एटीएस के 30 कमांडो की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। सिटी के कैलाश मंदिर के अलावा सावन के दौरान शिव मंदिरों पर उनकी नजर रही। इतना ही नहीं, कमांडो की टीम ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर भी पहुंची। यहां बैट्री चालित बसों को चेक किया और ताजमहल के एंट्री प्वाइंट पर भी नजर रखी। सोर्सेज के मुताबिक कमांडो की टीम मथुरा और सोरो पर भी अपनी निगाह रखे हुए है।