कुछ टाइम बिताएंगे साथ

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए कैप्टन कूल कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन और 'द वॉल' के नाम से मशहूर लेजेंड्री बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को याद किया है. धोनी और कोच डंकन फ्लेचर ने बीसीसीआई से मांग की है कि द्रविड़ को भारतीय खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट मैचों की बारीकियां व राह दिखाने के लिए बुलाया जाए. वहीं बोर्ड ने भी अपने धोनी की ये बात मान ली है और बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने पुष्टि की है कि 9 जुलाई से नॉटिंघम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के पहले द्रविड़ कुछ टाइम भारतीय खिलाड़ियों के साथ बिताएंगे.

तुरंत मान गए द्रविड़

हालांकि बोर्ड ने ये साफ कर दिया कि द्रविड़ को किसी पद पर नियुक्त नहीं किया गया है. बोर्ड सचिव संजय पटेल ने कहा, 'मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सलाहकार या फिर किसी और पद पर नियुक्त नहीं किया जा रहा है. चूंकि वो दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं और इंग्लैंड में वो काफी सफल रहे हैं इसलिए टीम मैनेजमेंट चाहता था कि पहले टेस्ट मैच से पहले द्रविड़ युवा बल्लेबाजों को कुछ टिप्स दें. धोनी और कोच ने मुझसे पूछा था कि क्या हम ये पता कर सकते हैं कि द्रविड़ के पास टीम को टिप्स देने के लिए टाइम है या नहीं. मैंने द्रविड़ से बात की और वो तुरंत तैयार भी हो गए. हम चाहते हैं कि वो अपना अनुभव युवा खिलाड़ियों के साथ शेयर करें. इंग्लैंड में उन्हें जितनी सफलता मिली है, शायद उनसे तकनीक और अन्य मुद्दों को लेकर उनसे बेहतर टीम को और कोई राह नहीं दिखा सकता था.'

शानदार द्रविड़

अपने करियर के दिनों में द्रविड़ ने इंग्लैंड में कई बार शानदार बल्लेबाजी की है. द्रविड़ ने अपने करियर के 36 टेस्ट शतकों में 6 शतक इंग्लैंड में ही आए हैं. उन्होंने इंग्लैंड में 13 टेस्ट खेलें हैं जिसमें 68.80 की एवरेज से 1376 रन बनाए. वहीं 2011 में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों में द्रविड़ ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिनका बल्ला खूब चला. इस सीरीज में जब कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं दिख रहा था तब द्रविड़ ने तीन शतक लगाए थे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk