सलाहकारों के बोर्ड से जुड़ेंगे

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने सोमवार को गो स्पो‌र्ट्स फाउंडेशन के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा की है. जिसका ऐम भारतीय जूनियर ओलंपिक और पैरालंपिक एथलीटों का विकास और उन्हें सलाह देना है. द्रविड़ इस नॉन प्रॉफिटेबल संस्था के सलाहकारों के बोर्ड से जुड़ेंगे. राहुल द्रविड़ एथलीट मेंटरशिप कार्यक्रम भी गठित करेंगे.

मेंटरशिप कार्यक्रम

इस मेंटरशिप कार्यक्रम में द्रविड़ और विशेषज्ञों की टीम उन एथलीटों को उनके करियर के अहम चरण में चुनेगी. जिनमें काबिलियत दिखाई देगी. यह टीम उन्हें इंडिविजुयल रूप से सलाह भी देगी. इसमें इन एथलीटों को वैज्ञानिक विशेषज्ञता भी मुहैया कराई जाएगी. इस मौके पर द्रविड़ ने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते, मुझे महसूस हुआ कि प्रत्येक एथलीट को उच्च स्तर में सफलता हासिल करने के लिए विभिन्न तरह के सहयोग की जरूरत होती है.

अभिनव बिंद्रा भी द्रविड़ के साथ

पिछले कुछ वर्षो में भारतीय स्पोट्स के विकास के लिए काफी प्रयास किए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमारा प्रदर्शन लगातार सुधर रहा है. इस कार्यक्रम की सहायता के लिए द्रविड़ फरवरी के अंत में एक चैरिटी डिनर का आयोजन भी करेंगे. द्रविड़ 2008 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा के साथ फाउंडेशन के सलाहकार बोर्ड में शामिल होंगे.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk