पीएम मोदी ने की राहुल के स्वस्थ होने की कामना

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कई दिनों से बीमार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि आदरणीय पीएम से पता चला कि श्री राहुल गांधी की तबीयत ठीक नहीं है और पीएम उनकी सेहत को लेकर खासे चिंतित हैं। पीएम की चिंता को देखते हुए मैंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।

राहुल को अब भी है वायरल फीवर

राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते पुडुचेरी, तमिलनाडु और केरल के अपने 2 दिन के चुनावी दौरे को रद्द कर दिया था। राहुल ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि बीमार होने की वजह से वो चुनावी अभियान में जाकर रैलियां संबोधित नहीं कर सकेंगे। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि राहुल को अब भी वायरल फीवर है और डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है।

National News inextlive from India News Desk