कौशांबी में खाट सभा में कांग्रेस के युवराज ने प्रदेश व केंद्र सरकार को घेरा

kaushambi@inext.co.in

KAUSHAMBI: टेंवा ग्राम में आयोजित खाट सभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी किसानों का दर्द उजागर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे प्रहार किए। किसान पंचायत में उन्होंने किसानों की आत्महत्या और कर्जा माफी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रदेश में किसान त्रस्त हैं और केंद्र की मोदी सरकार के साथ सूबे की अखिलेश सरकार भी मस्त है। टेंवा के मेला मैदान में राहुल एक ने किसानों के कुल सात सवालों के जवाब दिए और हर मुद्दे का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा। एक किसान ने उपज की लागत से कम मूल्य मिलने का मुद्दा उठाया तो उन्होंने कहा कि हमने कर्जा माफी की मुद्दा उठाया है। यदि किसान का कर्ज माफ करना विकास के खिलाफ है तो पूंजीपतियों का एक लाख दस हजार करोड़ रुपये माफ करना क्या विकास के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने चुनाव में वादा किया था कि वह हर खाते में पंद्रह लाख रुपये देंगे। क्या किसी के खाते में यह पैसा आया। युवाओं को रोजगार देने का वायदा था लेकिन क्या ऐसा हुआ। एक किसान ने खुद को बेवजह फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की बात कही और एक पूर्व मंत्री पर आरोप भी मढ़े तो राहुल ने कहा कि प्रदेश में गुंडाराज है। साठ से सत्तर प्रतिशत लोग जेल में फर्जी मामलों में बंद हैं। असली अपराधी बाहर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबको देख लिया अब सिर्फ कांग्रेस ही प्रदेश को सुरक्षा और विकास दे सकती है। खाट सभा का संचालन पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने किया। मंच पर सांसद प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, मंडल प्रभारी नंद गोपाल नंदी, राम यज्ञ द्विवेदी मौजूद रहे। पंचायत के बाद उनकी किसान यात्रा चित्रकूट की ओर बढ़ गयी।