-बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे नेताओं को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने दिया संदेश

-कहा, नोटबंदी से परेशान पब्लिक की करें मदद, सवाल सत्याग्रह आंदोलन को सराहा,

VARANASI

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बनारस के कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दिया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे पार्टी के नेताओं से कहा कि बनारस में भाजपा को पटखनी दें। इसमें सबको जुट जाना चाहिए। साथ ही नोटबंदी से परेशान लोगों की मदद करने को भी कहा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाने का आह्वान किया। कहा कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरी ताकत झोंक दें। उन्होंने बनारस में चल रहे सवाल सत्याग्रह आंदोलन की सराहना की और न्यूज पेपर की कटिंग साथ ले गए।

रास्ते में भी हुआ जोरदार स्वागत

दोपहर को बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ। राजेश मिश्र के नेतृत्व में बनारस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के सीनियर लीडर राणा गोस्वामी भी मौजूद थे। बाबतपुर चोराहे पर जोरदार स्वागत से गदगद राहुल गांधी जौनपुर के लिए रवाना हुए। उनकी गाड़ी में पूर्व सांसद डॉ। राजेश मिश्र व विधायक अजय राय भी सवार थे। डॉ। राजेश मिश्र ने बताया कि राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए सभी का आह्वान किया है। एमएलए अजय राय ने बताया कि सवाल सत्याग्रह की कटिंग जब राहुल गांधी को सौंपा गया तो उन्होंने सराहना करते हुए आंदोलन को आगे जारी रखने का निर्देश दिया। इसके बाद तय हुआ कि यह आंदोलन फ्क् दिसंबर तक जारी रहेगा, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भ्0 दिन यानि फ्क् दिसंबर तक नोटबंदी से राहत मिलने की बात कही है। एमएलए ने राहुल गांधी को अवगत कराया कि नोटबंदी से जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए चलाये जा रहे सवाल सत्याग्रह आंदोलन से केंद्र सरकार दबाव में आ गई है। इसी का नतीजा है कि बनारस व आसपास जिलों के लिए नई नोटों की बड़ी खेप भेजी गई है। स्वागत करने वालों में जौनपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह, प्रजानाथ शर्मा, सीताराम केसरी, प्रो। सतीश राय, अनिल श्रीवास्तव, अरविंद किशोर राय, शैलेंद्र सिंह, संजय चौबे, रामसुधार मिश्रा, प्रभात वर्मा, वीरेंद्र कपूर, अभिषेक सिंह आदि शामिल रहे। जौनपुर सीमा पर त्रिलोचन महादेव में क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ ने स्वागत किया। राहुल गांधी ने भी उनको निराश नहीं किया। बिना तय कार्यक्रम के वहां लगे मंच पर करीब आधे घंटे तक जनता को संबंधित किया। इस दौरान लोगों ने जोरदार नारे लगाए।