रायगढ़ से करेंगे शुरूआत
बुधवार को राहुल सबसे पहले महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के ऐतिहासिक कस्बे महाद में रैली करेंगे. इसके बाद उनकी रैलियां लातूर और मराठवाड़ा में होंगी. यह पहला मौका होगा जब राहुल किसी राज्य में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से पहले प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. महाराष्ट्र में लगातार चौथी बार सत्ता में वापसी करने की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस का सीटों को लेकर एनसीपी से गठबंधन टूट चुका है और पार्टी सोनिया-राहुल के करिश्मे के भरोसे चुनावी जंग लड़ रही है. इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरुवार को हरियाणा में पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां करेंगे. यह रैलियां मेवात में फिरोजपुर, रेवाड़ी और सोनीपत में होंगी. हरियाणा में भी दस साल से सत्ता में काबिज पार्टी के सामने सत्ता विरोधी रूझान के सामने चुनावी जंग जीतने की चुनौती है.

मोदी भी संभालेंगे कमान

पीएम नरेंद्र मोदी भी बुधवार को प्रदेश में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह रोहतक, महेंद्रगढ़, सोनीपत यमुनानगर में बीजेपी कैंडीडेट के लिये प्रचार करेंगे. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी, मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, संजीव बालियान, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत, नवजोत सिंह सिद्धू, संबित पात्रा और अनुराग ठाकुर आदि को मैदान में उतारा है. फिलहाल कांग्रेस की ओर से अभी तक सिर्फ राज बब्बर आये हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk