उन्होंने कहा, "कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य चाहते थे कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए. लेकिन कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने काफ़ी आगे बढ़ गई चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि कांग्रेस में ऐसी परंपरा नहीं है. तो इस पर चर्चा या घोषणा करने का क्या औचित्य है? "

जनार्दन द्विवेदी ने यह प्रेस वार्ता कांग्रेसी कार्य समिति की बैठक के बाद की.

राहुल की भूमिका के बारे में बताते हुए जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि 2014 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेगी. कांग्रेस के प्रचार अभियान का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे.

परंपरा नहीं है

द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की परंपरा नहीं है.

कांग्रेस महासचिव ने कहा, "पिछले साल मनमोहन सिंह पाँच साल प्रधानमंत्री रह चुके थे, इसलिए लोकसभा चुनावों में उनका नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया गया था."

उन्होंने कहा, "पार्टी लगातार कहती रही है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अगर सोनिया गांधी के बाद किसी का नंबर है तो वह राहुल गांधी ही हैं."

भाजपा के गुजरात के मुख्यमंत्री को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद ही मीडिया में इस बात को लेकर क़यास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस भी अगले लोक सभा चुनावों के पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी या नहीं.

International News inextlive from World News Desk