- बिहार में पहली चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी

patna@inext.co.in

PATNA: पूर्णिया से बिहार में चुनावी पहला चुनावी शंख फूंकते हुए राहुल गांधी ने किसानों और आम आदमी की बात की. विकास का बहाना था लेकिन निशाना पूरी तरह से प्रधानमंत्री मोदी पर था. शनिवार को जनता की नब्ज टटोलते हुए तंज कसा कि अब मोदी जी आएं तो पूछना झूठे वादे क्यों किए? अपने खास अंदाज में राहुल ने खूब तालियां भी बजवाते हुए कहा कांग्रेस आई तो बदलाव होगा. उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवार के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा.

रंगभूमि में गरजे राहुल गांधी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में कहा प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की जरूरत है. कांग्रेस की सरकार बनी तो जनता बदलाव देखेगी.

10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. राहुल ने कहा वह वादों पर नहीं काम पर विश्वास करते हैं. तीन राज्यों में सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर किसानों की कर्जमाफी को कांग्रेस की उपलब्धि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों को सिर्फ जुमला बताया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल के बोल

-उद्योगपतियों की चौकीदारी करते हैं प्रधानमंत्री मोदी.

-मोदीजी पहले कहते थे कि मैं हूं चौकीदार, अब कहते हैं पूरा देश है चौकीदार.

-हकीकत है कि पीएम मोदी देश की नहीं मेहुल चौकसी, विजय माल्या और अंबानी जैसे लोगों की चौकीदारी करते हैं.

-येदुरप्पा ने अरुण जेटली को 150 करोड़ रुपए दिए.

-राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, लालकृष्ण आडवाणी को भी रुपये दिए गए.

-न तो 15 लाख लोगों के एकाउंट में आए और न ही दो करोड़.

राहुल ने की वादों की बरसात

- न्यूनतम आमदनी सबके बैंक खाते में जाएगी.

-मेरी सरकार बनी तो सभी लोगों के लिए न्यूनतम आमदनी तय की जाएगी.

-बैंक अकाउंट में राशि भेजी जाएगी.

-युवा जबतक एकजुट नहीं होंगे, कुछ भी नहीं बदलने वाला है.

-देश में नफरत फैलाई जा रही है और दो हिंदुस्तान बनाया जा रहा है.