सामने आई ऐसी अपील
दरअसल बीसीसीआई के सीईओ जोहरी ने बोर्ड अध्यक्ष से इस बात की अपील की कि इंडियम क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी को इटालियन सूट पहनाया जाए। जोहरी उस इटालियन सूट की मांग कर रहे थे जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये है। वह इस कीमत वाले करीब 50 सूट को ऑर्डर करना चाह रहे थे। उनकी इस मांग को सुनने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष बुरी तरह से सक्ते में थे।  

बोर्ड ने कर दिया साफ इंकार
फिलहाल जोहरी की इस अपील को बीसीसीआई के सेक्रेटरी ने अजय शिर्के ने मानने से मना कर दिया। उनके इस इन्कार में अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भी उनका साथ दिया। कुल मिलाकर 2.5 लाख कीमत वाले इटालियन सूट को मान्यता नहीं मिली। बता दें कि सीईओ की ओर से ये मेल लोढ़ा कमेटी की सुनवाई से एक दिन पहले 19 नवंबर को भेजी गई थी।

पढ़ें इसे भी : मैदान पर चौके-छक्के लगाने वाले खिलाड़ी ऊटपंटांग भी बोल लेते हैं

ऐसा है कारण
यहां इस मांग को अनुमति न मिलने का एक और कारण सामने आता है। वह ये कि पहले ही लोढ़ा कमेटी की ओर से मिले निर्देशों ने बोर्ड के हाथों को बांध रखा था। अब सूट्स के इस कॉन्ट्रैक्ट को मानकर बोर्ड लोढ़ा कमेटी की नजरों में और नहीं चढ़ना चाहता। आप यहां एक बात तो सोच ही रहे होंगे कि आखिए बीसीसीआई के सीईओ को इंडियन क्रिकेटर्स को 2.5 लाख का सूट पहनाने की सुध कैसे आई। आइए बताएं, ऐसा हुआ क्यों।

पढ़ें इसे भी : सुनील गावस्कर ने 45 साल पहले बनाया था जो रिकॉर्ड, उसे तोड़ेंगे अब विराट

इस वजह से हुई थी मांग
दरअसल इंडियन टीम के क्रिकेटर्स की समय-समय पर मीटिंग्स होती रहती हैं। इनमें से कुछ खास मीटिंग्स में फॉर्मल ड्रेसेज पहनी जाती हैं। ऐसे में बीसीसीआई के ड्रेस कोड को ध्यान में रखें, तो किसी मीटिंग या आयोजन के दौरान क्रिकेटर्स के साथ-साथ बीसीसीआई के अधिकारियों को बोर्ड के लोगो वाला सूट पहनना होता है। ऐसे आयोजनों के लिए बीसीसीआई के सीईओ को इस तरह के सूट की जरूरत महसूस हुई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk