असंसदीय भाषा नहीं होगी बर्दाश्त

राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं की बदजुबानी को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने रविवार को बताया कि आयोग ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नोटिस दिया है। आयोग ने लालू प्रसाद को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ‘नरभक्षी है, और यह बिल्कुल पागल हो गया है’ कहने के मामले में जवाब तलब किया है। वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को बिहारशरीफ की चुनावी सभा में असंसदीय भाषा के प्रयोग के लिए आयोग ने सख्त चेतावनी दी है।

लालू, शाह और राहुल तीनों की भाषा और अंदाज पर है आयोग को एतराज

उल्लेखनीय है कि इस मामले में आयोग के निर्देश पर गत दिनों लालू प्रसाद के खिलाफ सचिवालय थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। पटना जिला प्रशासन ने लालू के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, अमित शाह को पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में 29 अक्टूबर के भाषण के लिए नोटिस दिया गया है। शाह ने कहा था कि ‘भाजपा की हार पर पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।’ इस बयान पर आयोग ने उनसे जवाब मांगा है। इसी तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की सभा में असंसदीय भाषा के प्रयोग के लिए आयोग ने नोटिस दिया है। राहुल ने कहा था ‘एक हिंदुस्तानी से दूसरे हिंदुस्तानी को लड़ाओ। जहां भी जाते हैं यूपी में, महाराष्ट्र में, हरियाणा में जहां भी इनका चुनाव होता है, इनकी सेना जाती है। वहां पर हिंदू को मुसलमान से लड़ाते हैं।’

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk