संयुक्त टीमों के जरिए होगी गांवों के सफाई की निगरानी

डायरिया के मरीजों से मिलने मूल स्थान पर जाएगी डॉक्टरों की टीम

ALLAHABAD: बरसात के मौसम में डायरिया जैसी संक्रामक बीमारी से बचने तथा उसकी रोकथाम के लिए डीएम संजय कुमार के निर्देश पर उनके कैम्प कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई, जिसका प्रभारी एडीएम सिटी डॉ। विपिन कुमार मिश्र को बनाया गया है। डीएम ने सीएमओ और जिला पंचायत राज अधिकारी को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में डायरिया न फैले इसके प्रभावी रोकथाम के लिए टीमें लगाकर लोगों को जागरूक करने तथा साफ-सफाई के लिए प्रेरित करने को कहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएं शिविर

आदेश में कहा गया है कि पिछले वर्षो में जिन क्षेत्रों में डायरिया के अधिक मामले आए हैं वहां अधिक ध्यान देने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने तथा दवाओं के नि:शुल्क वितरण का निर्देश दिया। उन्होंने डीपीआरओ को ग्राम प्रधान और और ग्राम सचिव की संयुक्त टीम बनाकर साफ सफाई व निगरानी के निर्देश दिए। बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही बेली, डफरिन और एसआरएन हॉस्पिटल की टीमों को मरीजों के भर्ती होने पर उनके मूल स्थान पर जाकर लोगों से मिलने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पीएचसी और सीएचसी के डॉक्टर डायरिया की सूचना मिलने पर तत्काल मरीज को देखेंगे। साथ ही उनके परिजनों को बीमारी से बचाव पर जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि डायरिया से रोकथाम में साफ-सफाई, औषधि वितरण, और जन जागरुकता में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जाएगा।