- तीन दिन की छापेमारी में 250 टेनरियों में 586 ड्रम सील किए, 26 से शुरू होगी मानीटरिंग

KANPUR: कुंभ मेले के चलते टेनरियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। प्रदूषण नियंत्रण, जिला प्रशासन, जल निगम और पुलिस की ज्वाइंट टीमों ने संडे को भी जाजमऊ क्षेत्र की 100 टेनरियों में छापेमारी की। इस दौरान 279 ड्रम सील किए गए। मालूम हो कि शासन की ओर से कुंभ तक टेनरियों को 50 फीसदी क्षमता पर चलाने का निर्देश दिया गया है। इसी के बाबत जिला प्रशासन से एससीएम, यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जल निगम और पुलिस की अगुवाई में 7 टीमों का गठन कर टेनरियेां की क्षमता आधी हो यह सुनिश्चित करने के लिए ड्रम सील किए जा रहे हैं। तीन दिनों में इन टीमों में 250 टेनरियों में छापा मार कर कुल 586 ड्रम सील किए हैं। अब टेनरियों की मानीटरिंग की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू की जाएगी।