- प्रदेशव्यापी अभियान के तहत डीएम व एसपी की कार्रवाई

PATNA: बिहार के जेलों में रविवार को प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान चलाया गया। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के आदेश पर हुई छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस ने बड़े पैमाने प्रतिबंधित सामग्री बरामद किए हैं। केंद्रीय और मंडल स्तरीय जेलों में जिलाधिकारियों और एसएसपी व एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। जबकि उपकाराओं में अनुमंडल अधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस ने तलाशी ली।

हाजीपुर से आठ और सहरसा में दो मोबाइल जब्त

जेलों में तलाशी के दौरान मंडल कारा हाजीपुर से आठ मोबाइल, सहरसा में दो मोबाइल, उपकारा शेरघाटी में 11 मोबाइल जब्त किए गए। जबकि छह चार्जर, दो सिम गार्ड, खैनी, गांजा और पांच हजार रुपये नकदी भी पुलिस ने बरामद किए हैं। जिन जेलों से प्रतिबंधित सामग्री की बरामदगी हुई वहां के दोषी अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। यही नहीं, जिन बंदियों के वार्ड से प्रतिबंधित सामग्री की बरामदगी हुई उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।