RANCHI: आईएसआई मार्का के नाम पर लोकल नमक ऊंची कीमत पर बेचे जाने के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की एनसीडी टीम ने बुधवार को पंडरा बाजार के कारोबारियों के गोदामों पर छापेमारी की। डॉ एलआर पाठक के नेतृत्व में हुई छापेमारी में चार गोदामों से नमक के 16 सैम्पल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए नामकुम लेबोरेट्री भेजा गया है। छापेमारी दल में यूनिसेफ की प्रतिनिधि प्रतिमा सिंह, शिप्रा दास सिन्हा टेक्निकल असिस्टेंट, शेर मोहम्मद लैब असिस्टेंट आदि शामिल थे।

क्यों हुई छापेमारी

हेल्थ डिपार्टमेंट की एनसीडी टीम को सूचना मिली थी कि पंडरा के नमक गोदाम में आईएसआई मार्का नमक की जगह लोकल नमक की खरीद-बिक्री हो रही है। यह नमक बाजार में ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान गोदाम में कई खामियां पाई गई, जिसे दूर करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

आयोडीन युक्त नमक जरूरी

डॉ। पाठक ने बताया कि आयोडीन युक्त नमक सभी लोगों के लिए जरूरी है। इसकी कमी से घातक रोग होने का खतरा रहता है। इस कारण खाने के नमक में आयोडीन का होना जरूरी है। राज्य में बिकने वाले नमक में आयोडीन की उचित मात्रा सुनिश्चित करने के लिए ही यह कार्रवाई की गई।