-मेरठ के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त छापेमारी

-9 दुकानों में की छापेमारी, 7 के खिलाफ कार्रवाई

मेरठ: इसे सीएम योगी आदित्यनाथ का इफेक्ट ही कहेंगे कि हर विभाग ने भ्रष्टाचारियों पर गाज गिराना शुरू कर दिया है। सरकारी सस्ते राशन की कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों पर मेरठ में पहली बार बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई है। शुक्रवार को खाद्य विभाग और जिला पूर्ति विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 9 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें से 7 के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

झेलनी पड़ी कार्रवाई

1-सीसीएस आदर्श नगर, रिकार्ड दुरुस्त मिला।

2-सुरेश चंद्र विश्नोई, पीएल शर्मा रोड, रिकार्ड दुरुस्त मिला।

3-हीरा देवी, बेगमबाग। कोटेदार बीमार थीं, कोटा ठेके पर दे दिया। निलंबित किया।

4-सीसीएस केसरगंज, राशन का रिकार्ड नहीं मिला। कोटा निलंबित किया।

5-सीसीएस मकबरा, केसरगंज। दुकान बंद थी, सील लगाई।

6-पूर्वा फैय्याज अली, केसरगंज, दुकान बंद मिली। सील लगाई।

7-नवीन उपभोक्ता सहकारी समिति, रसीदनगर। दुकान बंद मिली, सील लगाई।

8-हनीफ अल्वी, रसीदनगर। दुकान बंद मिली, सील लगाई।

9-जीत सिंह, नई बस्ती, रिकार्ड मौजूद नहीं था, कोटा निलंबित किया।

ये थे टीम में शामिल

1-अनिल कुमार दुबे, ज्वाइंट कमिश्नर (खाद्य), मेरठ मंडल

2-राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी

3-आनंद प्रभू सिंह, एआरओ, पूर्ति विभाग

4-विकास सिंह, पूर्ति निरीक्षक, पूर्ति विभाग

5-आशाराम, पूर्ति निरीक्षक, पूर्ति विभाग

6-रवींद्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक, पूर्ति विभाग

---

मुख्यालय के निर्देश पर मेरठ की 9 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें अनियमितता पर 7 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। छापेमारी जारी रहेगी।

-राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी