VARANASI

दिल्ली को जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस शनिवार को जब कैंट स्टेशन पहुंची तो ए-1 व बी-1 कोच की एसी खराब थी। एसी खराब होने से सवार यात्री हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्टेशन निदेशक आनंद मोहन ने यात्रियों को समझाया और तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाकर एसी दुरुस्त कराया। इस कवायद में करीब आधे घंटे देर से यह ट्रेन कैंट स्टेशन से रवाना हुई।

गंदगी करने पर 68 पर जुर्माना

कैंट स्टेशन पर गंदगी करने वालों के खिलाफ स्टेशन डायरेक्टर ने सख्ती कर दी है। शनिवार को भी उन्होंने पान व गुटखा थूकने के आरोप में 68 लोगों पर जुर्माना लगाया। इसके अलावा कई स्थानों पर समुचित सफाई नहीं होने पर कर्मियों को फटकार लगाई। कहना था कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।