-रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने से पहले रेल संरक्षा आयुक्त ने किया इंस्पेक्शन

VARANASI

वाराणसी-फैजाबाद रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले रेल संरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने बुधवार को इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए निरीक्षण किया। अगले दो-तीन दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। शैलेश कुमार पाठक सुबह जौनपुर जंक्शन से होते हुए खेतासराय स्टेशन पहुंचे। यहां मुख्य परियोजना निदेशक सुधांशु कृष्ण दुबे, डीआरएम उत्तर रेलवे सतीश कुमार के साथ चेक लिस्ट लेकर रेल पथ व इलेक्ट्रिकल विभाग के संबंधित अधिकारियों से बारी-बारी जानकारी ली। कुछ बिंदुओं पर खामियां मिलने पर कर्मियों से नाराजगी जताई फिर रेल संरक्षा आयुक्त व डीआरएम ट्रॉली पर सवार होकर के खेतासराय इलेक्ट्रिक कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां पर बारीकी से निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में मेडिकल सुविधाएं भी परखी। इस दौरान जरूरी सुझाव भी दिए। इसके बाद रेल विभाग के अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। रेल संरक्षा आयुक्त ने बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने के लिए निरीक्षण कर लिया गया है। सब कुछ ठीक-ठाक है। अगले दो-तीन दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।