दिल्ली-जयपुर-अजमेर-जोधपुर के 591 किलोमीटर के रूट पर बुलेट ट्रेन शुरू करने के लिए विचार किया जा रहा है. बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ती है.

समझा जाता है कि रेल बजट में ऐसे ट्रेनों के बारे में कोई घोषणा हो सकती है. त्रिवेदी देश में हाई स्पीड ट्रेन लाने के इच्छुक हैं. वह रेल बजट में दिल्ली-मुंबई रूट पर 200 किलोमीटर प्रति घंटे से दौड़ने वाली ट्रेन का जोड़ा शुरू करने का भी प्रस्ताव कर सकते हैं. इसमें हाई हॉर्सपावर के इलेक्ट्रॉनिक लोकोमोटिव के ट्रेन सेट और 10 आधुनिक डिब्बों की अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपये बैठेगी.

हाई स्पीड ट्रेनों के लिए सिग्नल और दूरसंचार प्रणाली को भी आधुनिक किए जाने की जरूरत है, जिससे उच्च गति के गलियारे में दुर्घटनाओं को रोका जा सके. रेल बजट में इसके बारे में भी कुछ घोषणा हो सकती है.

इस बार के रेल बजट में हरित (पर्यावरण अनुकूल) पहल को भी काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. रेलमंत्री 2,500 पर्यावरण अनुकूल टॉयलेट के निर्माण का प्रस्ताव रख सकते हैं. रेल बजट में यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. इसके तहत ट्रेनों के अंदर और स्टेशनों पर कैटरिंग सेवा को बेहतर बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

National News inextlive from India News Desk