रेलमंत्री कहां गए, किधर हैं, क्या कर रहे हैं..जैसे सवालों पर ट्विट दागे जा रहे हैं. रेलमंत्री रेल बजट पेश करने के लिए संसद रवाना हुए, यह स्टेटमेंट सबसे अधिक ट्विट किया गया है. इसके अलावा भी कई मुद्दों पर लोग टि्वट कर रहे हैं.

विभा नायक लिखती हैं- मैं ट्रेन में महिलाओं के लिए और अधिक सुविधा चाहती हूं और आशा करती हूं कि रेलमंत्री पर इस ध्यान देंगे. इसके अलावा वह ट्विट करती हैं- "I expect bigger compartments for First class ladies compartment and also one extra compartment for ladies."

रमेश श्रीवास्तव ने मजेदार ट्विट किया है- "I suppose they'll increase the quota for Reservation Against Cancellation."

वहीं एक और मजेदार ट्विट 'टि्वट-बलिए' नाम के एकांउट से आया है. इसमें रेल मंत्री से सवाल पूछा गया है- "Dear Dineshji, Kya aap ke budget mein confirmed Baithak Hai? "

एक दूसरे टि्वट पीपुल सचिन वाडे रेल बजट के पॉलिटकल कंसेप्ट पर बात करते दिखे. उनका मानना है कि रेल मंत्री केवल अपने राज्यों पर ही ध्यान देते हैं. उनका टि्वट है- "Paswan,Nitish,Lalu , Mamta nd now trivedi r least interested in development of railways.Their interest lies in their home states"

National News inextlive from India News Desk