ये रेलवे की मजबूरी है

पैसेंजर्स पर फेयर का एक्स्ट्रा लोड रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन को मजबूरी में डालना पड़ रहा हैदरअसल आम बजट के दौरान रेलवे से अब 12 प्रतिशत सर्विस टैक्स लेने की घोषणा की गई थीनतीजा रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन को किराए में बढ़ोतरी का डिसीजन लेना पड़ा हैऑफिसर्स के मुताबिक इस टैक्स से हुई इनकम फाइनेंस मिनिस्ट्री के एकाउंट में जाएगी

फिर लगेगी लम्बी चपत

कहने को तो ये इजाफा भले ही केवल 3.6 प्रतिशत का होगा, लेकिन एसी कोच के पैसेंजर्स को इसकी बड़ी चपत लगेगीइलाहाबाद से दिल्ली तक का प्रयागराज एक्सप्रेस में फस्र्ट एसी किराए में 63 रुपए, सेकंड एसी में 37 रुपए व थर्ड एसी के किराए में 24 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगीइलाहाबाद से मुम्बई तक जाने के लिए दूरंतो के पैसेंजर्स को फस्र्ट एसी में 130 रुपए, सेकंड एसी में 74 रुपए व थर्ड एसी में 49 रुपए अधिक देने होंगेइसी प्रकार इलाहाबाद से कोलकता के लिए कोलकता राजधानी एक्सप्रेस के फस्र्ट एसी में 92 रुपए, सेकंड एसी में 54 रुपए व थर्ड एसी में 37 रुपए अधिक देने होंगे

अब ये होगी situation

ALLAHABAD to delhi (prayagraj)
first ac: 1743 + 63
second ac: 1020 + 37
third ac: 668 + 24

ALLAHABAD to mumbai (duronto exp.)
first ac: 3620 + 130
second ac: 2060 + 74
third ac: 1365 + 49

ALLAHABAD to kolkata (kolkata raj.)
first ac: 2565 + 92
second ac: 1505 + 54
third ac: 1035 + 37

मार्च में लगा था पहला झटका

रेल पैसेंजर्स को मार्च में रेल बजट के पेश होने के दौरान पहला झटका उस समय लगा था, जब रेलवे मिनिस्टर ने ट्रेन किराए में बढ़ोत्तरी करने का एनाउंसमेंट किया थाफस्र्ट अप्रैल से किराए में बढ़ोत्तरी लागू भी हो गई थीकिराए में की गई बढ़ोत्तरी जनरल में दो पैसे, स्लीपर में पांच पैसे, एसी थर्ड में 10 पैसे, सेकंड एसी में 20 पैसे व फस्र्ट एसी में 30 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से हुई थीपैसेंजर्स को इस पैसे-पैसे के खेल में बड़ी चपत लगी थी