तीन दिन से बंद हैं सिविल लाइंस और आस-पास एरिया में खुलने वाली पटरी की दुकानें

सैकड़ों परिवारों के सामने भूखों मरने की नौबत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ मेला 2019 के लिए अरबों रुपये खर्च कर पूरे शहर को सजाया-संवारा जा रहा है। मेला एरिया में अन्न क्षेत्र शुरू हो गया है। एक सच यह है तो दूसरा सच यह है कि शहर में रोज कमाने खाने वाले सैकड़ों परिवारों के रोजी-रोटी का सहारा ही छीन लिया गया है। सड़कों व पटरियों के किनारे दुकान लगाने वालों को हर जगह से भगाया जा रहा है। स्थिति ये है कि रोज कमाने खाने वाले हजारों परिवारों के सामने अब रोजी-रोटी की समस्या आ गई है। इस पर पटरी दुकानदारों का कहना है कि शहर को सजाएं लेकिन ये भी ध्यान रहे कि कोई भूखा न रहे।

सैकड़ों दुकानें चल रही हैं बंद

सिविल लाइंस, एमजी रोड, सरदार पटेल रोड, पत्थर गिरजाघर, स्टैनली रोड, बेली रोड के साथ ही आस-पास के एरिया में कई सड़कों व पटरियों के किनारे सैकड़ों लोगों द्वारा ठेले पर या फिर पटरी पर दुकानें लगाई जा रही थीं। जिसे पिछले तीन-दिन से पूरी ताकत के साथ बंद करा दिया गया है। नतीजा एमजी रोड, सरदार पटेल रोड पर जगह-जगह लगने वाले ठेलों पर जहां पब्लिक की भारी भीड़ लगती थी, वहां सन्नाटा छाया हुआ है। दुकानदार परेशान हैं। यहां-वहां भटक रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी इस पर बयान देने को तैयार नहीं हैं।