JAMSHEDPUR: टाटानगर रेलवे अस्पताल में भर्ती चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी हरिजन बस्ती निवासी श्यामा मुखी (50) ने एलेप्पी एक्सप्रेस के नीचे आकर अपनी जान दे दी। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा। श्यामा टाटानगर कैरेज एंड वैगन डिपार्टमेंट में कार्यरत था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। शरीर में पानी की कमी होने की शिकायत पर परिजनों ने श्यामा को आठ मई को टाटानगर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया था। चक्रधरपुर से श्यामा की पत्नी रोजाना उसे देखने के लिए अस्पताल आया करती थी। शनिवार को श्यामा की पत्नी अपनी पोती के साथ एलेप्पी एक्सप्रेस से टाटानगर स्टेशन पहुंची। बदकिस्मती से जिस ट्रेन से पत्नी टाटानगर स्टेशन पहुंची, उसी ट्रेन के नीचे आकर श्यामा ने आत्महत्या कर ली। श्यामा का शव पुलिस ने टाटानगर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म के अंतिम छोर रेलवे ट्रैक से बरामद किया। पिता का शव लेने रेल थाना पहुंचा श्यामा का पुत्र राकेश मुखी ने बताया कि उसके पिता शराब के आदी थे। राकेश ने शक जाहिर किया है कि रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में उसके पिता ट्रेन की चपेट में आ गए होंगे। इधर, रेल पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गयी है। श्यामा का सिर धड़ से अलग था। रेलवे लाइन पर ड्यूटी कर रहे एक रेल कर्मी ने बताया कि श्यामा रेलवे ट्रैक पर सिर रखकर सोया हुआ था। इससे पहले की उसे ट्रैक से हटाया जाता एलेप्पी एक्सप्रेस के शंटिंग के दौरान श्यामा की जान चली गई।