-यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्राइस वार में जुटीं विमानन कंपनियां

VARANASI

गर्मियों की शुरुआत होते ही छुट्टियों में यात्रा करने वालों की भीड़ को देखते हुए विमानन कंपनियां भी प्राइस वार में जुट गई हैं। कुछ ने रेल से यात्रा करने वालों को रेल किराए के बराबर ऑफर पेश किया है तो कोई यात्रियों को खुद से जोड़ने के लिए पैकेज प्लान की तैयारी में हैं। हालांकि बहुत सारी कंपनियां अभी पैकेज पेश कर रही हैं तो कुछ के ऑफर ग्राहकों को लुभाने के लिए जारी भी हो चुके हैं। वहीं टाटा और एयर एशिया की ओर से उपक्रम विस्तारा ने वाराणसी-नई दिल्ली के लिए ई कूपन जारी कर प्राइस वार को गर्मियों में तेज किया है। इस संबंध में कंपनी की ओर से वाराणसी और दिल्ली के बीच यात्रा करने पर छूट की जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी की गई है। वाराणसी-नई दिल्ली के व्यस्त रूट पर गर्मियों में यात्रियों की संख्या को देखते हुए छूट अन्य कंपनियां भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जारी कर सकती हैं। ट्रेंस में वेटिंग लिस्ट की लंबी कतार को देखते हुए एसी श्रेणी की बोगियों में यात्रा खर्च के बराबर ही किराया अब विमान सेवाओं के लिए देना पड़ेगा। जबकि कई लग्जरी गाडि़यों के प्रथम और द्वितीय श्रेणी का किराया भी अब विमानों के किराए से अधिक हैं। ऐसे में नई दिल्ली जल्द पहुंचने की सरल सुविधा होने से रेलयात्रियों को विमान यात्रा के सस्ते दाम भी इस गर्मी जरूर प्रेरित करेंगे।