-कैंट रेलवे स्टेशन से सारनाथ रूट पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

VARANASI

एनई रेलवे वाराणसी डिवीजन के कैंट स्टेशन से सारनाथ रूट का स्पीड ट्रायल बुधवार को रेल सेफ्टी कमिश्नर एके जैन ने किया। सीआरएस ने इस रूट पर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 25बी तथा इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए बने सिटी स्टेशन के पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद वे वाराणसी सिटी स्टेशन के नवनिर्मित स्टेशन मास्टर कक्ष और केंद्रीकृत स्टेशन पैनल की वर्किग दोनों छोर के टोकन लेस ब्लॉक इंस्टूमेंट। प्लेटफॉर्म, एफओबी का निरीक्षण किया और उसमें इलेक्ट्रिफिकेशन के मानकों के अनुरूप आवश्यक सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने वरुणा नदी पर बने मेजर ब्रिज पर ट्रैक्शन ओवरहेड वायरों का मेजरमेंट करते हुए सारनाथ पहुंचे। सारनाथ से विधुत इंजन से स्पीड ट्रायल करते हुए 20 मिनट में वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे। इस स्पीड ट्रायल के दौरान दुर्घटना से बचने एवं जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से आम जनता को रेलवे ट्रैक से दूर रहने की सलाह दी गयी थी। उधर संरक्षा मानकों की कसौटी पर खरा उतरने एवं रेल संरक्षा आयुक्त का अनुमोदन मिलने के बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेंस का ऑपरेशन प्रारम्भ हो जाएगा। इस दौरान डीआरएम एसके झा, माहताब हुसैन, धमर्ेंद्र यादव, एमके सिंह, आशुतोष पांडेय, भारत भूषण, रोहित गुप्ता, एमए खान समेत रेल विकास निगम लिमिटेड के ऑफिसर उपस्थित रहे।