VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में कैंट स्टेशन को मॉडल स्वरूप दिया जा रहा है, जिसकी झलक प्लेटफार्म नंबर एक पर दिखने लगी है। छत पर फाल्स सिलिंग लगा दिए गए हैं। प्लेटफॉर्म पर हाईटेक सीसी कैमरे लगे हैं। हर जगह मोबाइल चार्जर प्वाइंट बनाए गए हैं। दीवारों पर काशी की झलक दिखाती तस्वीरें आंखों को सकूल दे रही हैं। री-मॉडलिंग योजना के तहत तेज गति से विकास कार्य हो रहा है। बात कुछ माह पहले की करें तो प्लेटफार्म नंबर वन पर तारों का जाल लटका था। बंदरों के आतंक से अक्सर तार टूट जाए करते थे जिससे बिजली आपूर्ति बंद हो जाती थी। कई घंटे तक लोग बिना पंखा व लाइट के वहां गुजारते थे। हर तरफ गंदगी रहती थी। दीवारें उदासीन मुद्रा में यात्रियों को निहारती थीं। री-मॉडलिंग के तहत योजना बनी तो सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर एक पर कार्य शुरू हुआ। स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन ने कमान संभाली तो युद्ध स्तर से निर्माण कार्य करते हुए पूरे प्लेटफार्म को मॉडल स्वरूप दे दिया गया। वर्तमान में चमक ऐसी बिखर रही है मानों एयरपोर्ट परिसर में आ गए हैं। आकर्षक लाइटिंग से पूरा प्लेटफार्म जगमग कर रहा है। सीसी कैमरे से सुरक्षा इंतजाम पुख्ता तो किए गए हैं, साथ ही गंदगी करने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। दीवारों पर गंगा के घाट, कबीर व उनके ऐतिहासिक स्थल, सारनाथ समेत अन्य धरोंहरों की छवि प्रदर्शित की गई है।