- कैंट रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण को कराना है हवाई सर्वे

VARANASI

कैंट रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री का शुक्रवार को ड्रोन से सर्वे नहीं हो सका। क्योंकि कैंटोनमेंट बोर्ड से इसका परमिशन नहीं मिला। बता दें कि सेकेंड एंट्री के विस्तारीकरण को राइट्स लिमिटेड को सर्वे कराना था। बताया जाता है कि अब अगले सप्ताह ड्रोन से सर्वे की संभावना है। रेलवे को सेना से कुल 27, 643 स्क्वायर मीटर जमीन लेकर कैंट स्टेशन के सेकेंड एंट्री की ओर गुड्स लाइन, मेन बिल्डिंग, ऑटो व बाइक पार्किंग, ग्रीन एरिया, रिजर्वेशन सेंटर आदि डेवलप करना है। जमीन लेनदेन की प्रक्रिया फाइनल हो चुकी है। जमीन अधिग्रहित कर डीपीआर तैयार होना है। सेकेंड एंट्री की डिजाइनिंग का काम राइट्स लिमिटेड को सौंपा गया है। इसके तहत ड्रोन से सर्वे होना है। इसके लिए कैंटोनमेंट के ऑफिसर से अनुमति मांगी गई थी, पर अनुमति न मिलने के कारण सर्वे नहीं हो पाया। राइट्स के स्थानीय प्रोजेक्ट इंचार्ज गजेंद्र कुमार ने बताया कि अनुमति मिलने पर सर्वे होगा। उधर यहां पहुंचे अपर महाप्रबंधक राजेश तिवारी ने भी सेकेंड एंट्री की डिजाइन को देखा। इसके बारे में ऑफिसर्स से जानकारी प्राप्त की।