- एनई रेलवे के एजीएम ने किया निरीक्षण, मंडुआडीह स्टेशन के विस्तारीकरण को समय से पूरा करने का दिया निर्देश

VARANASI

पैसेंजर्स अमेनटीज के विस्तार एवं दोहरीकरण/विद्युतीकरण कार्यो की प्रगति की एजीएम एनई रेलवे एसएल वर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी रूट के अलावा सिटी एवं मंडुवाडीह स्टेशन का भी इंस्पेक्शन किया। टीम में चीफ इंजीनियर/निर्माण कैलाश सिंह व एडीआरएम इंफ्रा पीसी जायसवाल भी शामिल रहे। इस बीच टीम ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके स्टेशन सेक्शन एवं ब्लॉक खण्ड के रेलवे ट्रैक की जांच कर उसके संरक्षा मानकों को परखा। वहीं वाराणसी सिटी स्टेशन पर एजीएम ने यार्ड रिमॉडलिंग नक्शे को भी देखा। उन्होंने जेंट्स व लेडीज के लिए नये वेटिंग हॉल का निर्माण करने व एसी उच्च श्रेणी वेटिंग हॉल बनाने का भी निर्देश दिया। एक्स्ट्रा ट्रैक, प्लेटफॉर्म के निर्माण में तेजी लाने, प्लेटफार्मो पर शेड और पीने के पानी का एक्स्ट्रा काउंटर बनाने का निर्देश दिया।

किया प्लांटेशन

इसके अलावा उन्होंने मंडुवाडीह स्टेशन पर पूछताछ काउंटर, नव निर्मित फूड स्टाल, बुक स्टाल एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और स्टेशन की व्यवस्था और साफ सफाई पर संतोष व्यक्त किया। यहां उन्होंने मंडुवाडीह स्टेशन के सेकेंड एंट्री पर निर्माणाधीन सर्कुलेटिंग एरिया वर्क की धीमी गति देख भड़क गए। कहा वर्क को समय से हर हाल में पूरा करें। डीआरएम के साथ प्लांटेशन भी किया। निरीक्षण के दौरान अजय वाष्र्णेय, पीके पाठक, भारत भूषण, कमांडेंट आरपीएफ ऋषि पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।