-रेलवे की ओर से डेवलपमेंट वर्क को लिए गए ब्लॉक और कोहरे की वजह से सैंकड़ों ट्रेंस हुई कैंसिल

-ट्रेन शेड्यूल हुआ अस्त-व्यस्त, पैसेंजर्स का प्लॉन हुआ ध्वस्त

VARANASI

पहले से ही बिगड़ा ट्रेन का शेड्यूल अब तो बेपटरी हो गया है। मेंटनेंस और डेवलपमेंट वर्क के चलते जगह-जगह लिए गए ब्लॉक और कोहरे की वजह से सैकड़ों ट्रेंस कैंसिल कर दी गयी हैं। ट्रेंस का कैंसिलेशन शुरू हो गया है जो 15 फरवरी 2019 तक रहेगा। यही नहीं ट्रेंस के फेरे भी कम किए गए हैं। इससे पहले से ही सफर का प्लान बनाए पैसेंजर्स के लिए मुसीबत खड़ी हो गयी है। तो अगर आप भी ट्रेंस से यात्रा का प्लान बना चुके हैं या बना रहे हैं तो ट्रेन का शेड्यूल जरूर चेक कर लें।

सोच-समझकर बनाएं प्लान

ट्रेंस की कैंसिल होने की बड़ी वजह मंडुवाडीह, इलाहाबाद व मुरादाबाद में डेवलपमेंट वर्क के चलते लिया गया ब्लॉक है। जगह-जगह ट्रैक मेंटेनेंस का काम हो रहा है। साथ ही कोहरे भी संचालन प्रभावित कर रहा है। इसके चलते रेलवे ने सैकड़ों ट्रेंस को कैंसिल करने का डिसीजन लिया है। सैकड़ों को पूरी तरह तो कुछ को आंशिक रूप से। वहीं कुछ के फेरे भी कम किए गए हैं। कैंसिल होने वाली ट्रेंस में कैंट, मंडुवाडीह समेत आसपास के कई स्टेशन से संचालित होने वाली ट्रेंस भी शामिल हैं। कैंसिल की गई ट्रेंस की पूरी लिस्ट नेशनल ट्रेन एंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके अलावा बनारस से होकर रवाना होने वाली कैंसिल ट्रेंस की लिस्ट कैंट व मंडुवाडीह स्टेशन पर भी लगाई गई है।

दो दिन में 600 ट्रेंस कैंसिल

344

ट्रेंस को 15 दिसम्बर को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया था

93 ट्रेंस सुपरफास्ट और मेल कैटेगरी की रहीं।

256

ट्रेंस को 16 दिसंबर को कैंसिल किया गया

72 मेल-एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेंस रहीं इनमें शामिल

दिसंबर 2018 से लेकर फरवरी 2019 तक कैंसिल रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट

-54255 वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर

-54256 लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर

-14213 वाराणसी से गोंडा 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

-14214 गोंडा से वाराणसी 14 दिसंबर से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

-14006 आनंद विहार से सीतामढ़ी 03 दिसंबर से 12 जनवरी तक कैंसिल रहेगी।

-14005 सीतामढ़ी से आनंद विहार 5 दिसंबर से 14 जनवरी तक कैंसिल रहेगी।

-13119 सियालदह से दिल्ली 16, 20, 13, 27, 30 दिसंबर, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी, 3, 7, 10, 14 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-13120 दिल्ली से सियालदह 18, 22, 25, 29 दिसंबर, 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 2, 5, 9, 12, 16 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-14235 वाराणसी से बरेली 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

-14236 बरेली से वाराणसी 14 दिसंबर से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

-14265 वाराणसी से देहरादून 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

-14266 देहरादून से वाराणसी 14 दिसंबर से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

-14004 नई दिल्ली से मालदा टाउन 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी, 3, 7, 10, 14 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-14003 मालदा टाउन से नई दिल्ली 15, 18, 22, 25, 29 दिसंबर, 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 2, 5, 9, 12, 16 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-22424 अमृतसर से गोरखपुर 16, 23, 30 दिसंबर, 6, 13, 20, 27 जनवरी, 3, 10 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-22423 गोरखपुर से अमृतसर 17, 24, 31 दिसंबर, 7, 14, 21, 28 जनवरी, 4, 11 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

ये हैं आंशिक कैंसिल

-12331 हावड़ा से जम्मू तवी 18, 25 दिसंबर, 1, 8, 15, 22, 29 जनवरी, 5, 12 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-12332 जम्मू तवी से हावड़ा 20, 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-13005 हावड़ा से अमृतसर 17, 24, 31 दिसंबर, 7, 14, 21, 28 जनवरी, 4, 11 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-13006 अमृतसर से हावड़ा 19, 26 दिसंबर, 2, 9. 16, 23, 30 जनवरी, 6, 13 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-13151 कोलकाता से जम्मू तवी 19, 26 दिसंबर, 2, 9, 16, 23, 30 जनवरी, 6, 13 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-13152 जम्मू तवी से कोलकाता 21, 28 दिसंबर, 4, 11, 18, 25 जनवरी, 1, 8, 15 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-13049 हावड़ा से अमृतसर 18, 25 दिसंबर, 1, 8, 15, 22, 29 जनवरी, 5, 12 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-13050 अमृतसर से हावड़ा 20, 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-15705 कटिहार से दिल्ली 13, 20, 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 7, 14 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

-15706 दिल्ली से कटिहार 14, 21, 28 दिसंबर, 4, 11, 18, 25 जनवरी, 1, 8, 15 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

------------------

मंडुवाडीह स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग के तहत 20 दिसम्बर 2018 से 06 जनवरी 2019 तक नान इंटरलाकिंग कार्य होने के कारण विभिन्न ट्रेंस का कैंसिलेशन, रूट डायवर्जन, शार्ट-टर्मिनेशन, टर्मिनल परिवर्तन एवं नियंत्रित किया गया है।

-वाराणसी सिटी-छपरा ट्रेन नंबर 55131/55132 औंडि़हार-वाराणसी सिटी के बीच कैंसिल कर औंडि़हार स्टेशन से ओरिजनेट एवं शार्ट-टर्मिनेट होना था इसमें परिवर्तन किया गया है अब यह ट्रेन बलिया स्टेशन से ही ओरिजनेट एवं शार्ट-टर्मिनेट होकर छपरा तक चलेगी एवं बलिया-वाराणसी सिटी के बीच कैंसिल रहेगी।

शार्ट-टर्मिनेशन

-55131 छपरा-वाराणसी सिटी 20 दिसम्बर, 2018 से 06 जनवरी, 2019 तक बलिया स्टेशन पर शार्ट-टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी बलिया-वाराणसी सिटी के बीच कैंसिल रहेगी।

-55132 वाराणसी सिटी-छपरा 20 दिसम्बर, 2018 से 06 जनवरी, 2019 तक बलिया स्टेशन से ओरिजनेट होगी। यह गाड़ी वाराणसी सिटी-बलिया के बीच कैंसिल रहेगी।