-प्लेटफॉर्म नंबर छह पर ढाई घंटे खड़ी रही इलेक्शन स्पेशल

varanasi@inext.co.in

VARANASI

इलेक्शन स्पेशल में पानी न भरने और गंदगी पर सीआरपीएफ जवानों ने ट्रेन को कैंट स्टेशन से आगे नहीं बढ़ने दिया. ट्रेन शाम 4:55 बजे प्लेटफॉर्म संख्या छह पर आई थी. इसके कोच नंबर 12 व छह में सफाई न होने और पानी न भरने की शिकायत थी. वहीं कोच नंबर 14 में बिजली आपूर्ति न होने से भी ट्रेन में सवार जवानों का पारा चढ़ गया. जब ट्रेन को करीब आधे घंटे बाद जाने का सिग्नल मिला तब केंद्रीय बल के जवानों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. हालांकि स्टेशन के कर्मचारियों की नींद तब भी नहीं टूटी और समस्या दूर नहीं की गई. ऐसे में जितनी बार ट्रेन को बढ़ने का सिग्नल दिया गया जवानों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया गया. काफी देर हंगामे के बाद डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मौके पर पहुंचे और संबंधित विभागों के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए ट्रेन में सफाई व बिजली, पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इस बीच बार बार ट्रेन को रोकने को लेकर गाड़ी में सवार सीआरपीएफ कमांडेंट ने जवानों से चेन पुलिंग न करते हुए ट्रेन को बढ़ने देने के निर्देश भी दिए. तब जाकर ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई.