-11 रात और बारह रातों की यात्रा का चार्ज 11,340 रुपए प्रति यात्री

-आस्था सर्किट टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन से जाएंगे पैसेंजर, 5 फरवरी को शुरू होगी यात्रा

RANCHI : इंडियन रेलवे की ओर से आस्था सर्किट टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसके जरिए देश के धार्मिक स्थलों का दर्शन यात्रियों को कराया जा रहा है। इसी कड़ी में अब पैसेंजर्स को कुंभ, शिरडी और ज्योर्तिलिंग के दर्शन कराएगा। इसके लिए एक पैसेंजर का किराया 11,340 रुपए है। इसमें रहने खाने और यात्रा का पूरा खर्च शामिल है। इसके अलावा ट्रेन में एक मैनेजर भी होगा जो पैसेंजर्स की सुविधाओं का ध्यान रखेगा। यह ट्रेन 5 फरवरी 2019 को तीर्थस्थल के लिए रवाना होगी। इस बाबत इच्छुक श्रद्धालु अपनी टिकट का रिजर्वेशन करा सकते हैं।

इन तीर्थस्थलों का करेंगे दर्शन

-कुंभ स्नान, इलाहाबाद

-महाकालेश्वर, ओंकालेश्वर ज्योर्तिलिंग, उज्जैन

-द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योर्तिलिंग, द्वारका

-त्रयंबकेश्वर ज्योर्तिलिंग, नासिक

-शिरडी साईं दर्शन

स्टेशनों से कर सकेंगे बोर्डिग

रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलीपुत्रा, पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन

मिलेंगी ये सुविधाएं

-स्लीपर क्लास

-धर्मशाला में रात्रि विश्राम

-शाकाहारी भोजन

-नॉन एसी बस

-कोच में सिक्योरिटी

-आईआरसीटीसी मैनेजर