नसीआर की 7वीं क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की दूसरी बैठक आयोजित

ALLAHABAD: शुक्रवार को आयोजित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की दूसरी बैठक में अधिकारियों ने यात्री सुविधा से जुड़ी उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान महाप्रबंधक एमसी चौहान ने कहा कि एनसीआर ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में पिछले साल की तुलना में 1.8 फीसदी यात्री और 6.4 फीसदी आय की वृद्धि की है। माल यातायात में पिछले वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 10.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। कहा कि टिकट चेकिंग के जरिए 15.30 प्रतिशत की आय वृद्धि हुई है।

टैरिफ रेट पर चलाई गाडि़यां

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 के दौरान यात्रियों को अधिक सीट उपलब्ध कराने के लिए फुल टैरिफ रेट पर 17 विशेष गाडि़यां चलाने के साथ कुल 6751 एक्स्ट्रा डिब्बे भी लगाए गए। जीएम ने कहा कि अनारक्षित टिकटों की उपलब्धता के लिए दस स्टेशनों पर 31 ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन लगाई जा चुकी हैं। तीस स्टेशनों पर 65 वाटर वेंडिंग मशीन लगी हैं। जहरखुरानी के 23 मामलों का खुलासा, 5442 पुरूष यात्रियों को महिला डिब्बों में यात्रा करने पर पकड़ने एवं जुर्माना लगाने, रेलवे टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए 13 दलालों को पकड़ने, 1629 यात्रियों को चेन पुलिंग के लिए दण्डित करने एवं 83.99 किलो गांजे की अवैध तस्करी को रोकने जैसे कार्यो को बैठक में सराहा गया। बांदा सांसद भैरवप्रसाद मिश्र ने इलाहाबाद नई दिल्ली दूरंतो को दैनिक करने और तुलसी एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन करने की मांग की। समिति सदस्य राघवेंद्र ने उपलब्धियों को सराहा। इलाहाबाद के आनंद नारायण शुक्ला ने स्टालों और पेंट्रीकार में लिस्ट लगाने की मांग की। जीएम ने कहा कि तीन माह में चलाए गए अभियान में अवैध वेंडरों को पकड़ा गया है और उन्होंने यात्रियों से अवैध वेंडरों से सामान नही खरीदने की अपील भी की। बैठक में 71 में से 60 सदस्यों ने हिस्सा लिया।