-कई ट्रेनों को री-शेड्यूल तो कई ट्रेनों को किया गया आंशिक रूप से निरस्त

-करीब सात घंटे तक चला सब-वे बनाने का काम, शाम को काम हुआ पूरा

<-कई ट्रेनों को री-शेड्यूल तो कई ट्रेनों को किया गया आंशिक रूप से निरस्त

-करीब सात घंटे तक चला सब-वे बनाने का काम, शाम को काम हुआ पूरा

BAREILLY

BAREILLY:

एनईआर इज्जतनगर रेलवे मंडल की रेलवे स्पेशल क्रासिंग संख्या ख्ब्ख् आईवीआरआई पर संडे को अंडर पास बनाने का काम चला। जिसके चलते यातायात ब्लॉक रहा और ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजेनेट, शॉर्ट टर्मिनेट एवं री-शेडयूल किया गया।

ये ट्रेने रही निरस्त

-गाड़ी संख्या भ्भ्फ्म्ख्/भ्भ्फ्म्फ् पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत सवारी गाडियों को भोजीपुरा में शॉर्ट टर्मिनेट ओरिजेनेट किया गया। पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत के मध्य चलने वाली सवारी गाड़ी की यात्रा भोजीपुरा-बरेली सिटी-भोजीपुरा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रही।

-गाड़ी संख्या 0भ्फ्क्0 लालकुआं बरेली सिटी एक्सपे्रस के खाली रेक को बरेली सिटी से भोजीपुरा ले जाकर गाड़ी संख्या भ्भ्फ्म्क् बरेली सिटी पीलीभीत सवारी गाड़ी के रूप में भोजीपुरा से चलाया गया। गाड़ी संख्या भ्भ्फ्म्क् सवारी की यात्रा बरेली सिटी भोजीपुरा के मध्य आशिंक रूप से निरस्त रही।

-गाडी संख्या भ्भ्फ्ब्8 लालकुआं बरेली सिटी सवारी गाड़ी भोजीपुरा में शॉर्ट टर्मिनेट कर एवं गाड़ी संख्या भ्भ्फ्ब्7 बरेली सिटी लालकुआं सवारी गाड़ी को इसी रेक से शॉर्ट ओरिजेनेट भोजीपुरा से किया गया। गाड़ी संख्या भ्भ्फ्ब्8 बरेली सिटी भोजीपुरा के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रही।

ये ट्रेने चली री-शेडयूल

-गाड़ी संख्या 0भ्भ्फ्क्0 के लालकुआं से बरेली सिटी आगमन के बाद इसी रेक से बरेली सिटी गाड़ी संख्या 0भ्फ्09 बरेली सिटी लालकुआं एक्सप्रेस को क्:ब्0 मिनट री-शेडयूल कर लालकुआं के लिए चलाया गया।

-गाड़ी संख्या भ्भ्फ्म्ब् पीलीभीत बरेली सिटी बरेली गाड़ी को पीलीभीत में म्0 मिनट री-शेड़्यूल कर सिटी के लिए चलाया गया।

-गाड़ी संख्या भ्भ्फ्भ्ख् लालकुआं बरेली सिटी सवारी गाड़ी को लालकुआं में फ्0 मिनट री-शेडयूल कर बरेली सिटी के लिए चलाया गया।