बुकिंगकर्मी ने 1.65 लाख के 100-100 के नोट से 500 के नोट बदले, सस्पेंड

BAREILLY:

पीएम के 500-1000 रुपए की करेंसी बैन किए जाने पर घोटाले से हुए कालेधन पर जहां रोक लगने की उम्मीदें बंधी। वहीं दूसरी ओर इस बैन से ही रेलवे में करेंसी का एक अनोखा फ्रॉड कर दिया गया। मामला इज्जतनगर स्टेशन का है। ट्यूजडे रात 12 बजे से 500-1000 के नोट के बैन होने की खबर फैलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस पर इज्जतनगर स्टेशन में जनरल टिकट विंडो में तैनात बुकिंगकर्मी कामिल खान ने बर्खास्त चल रहे एक टीटीई से संपर्क किया और कमीशन पर स्टेशन के कैश चैम्बर से 100-100 के नोट दिलाने की डील पक्की की। बुकिंग कर्मी ने टिकट बिक्री से मिले 50-100 के नोट के करीब 1.65 लाख रुपए 500-1000 रुपए के नोट से बदल दिए।

सिटी स्टेशन पर 70 हजार का फ्रॉड

सोर्सेज के मुताबिक वेडनसडे सुबह डीआरएम प्रमोद कुमार ने जरूरत पड़ने पर कैश चैम्बर से 100-100 के नोट मंगवाए। मॉर्निग स्टाफ ने जब कैश चैम्बर खोला तो उसमें 100-100 के महज 3 नोट ही मिले। जबकि बाकी नोट 500-1000 रुपए के नोट के थे। स्टाफ ने डीआरएम को इसकी जानकारी दी। जिस पर डीआरएम ने सीनियर डीसीएम को मामले की जांच दी। जांच में फ्रॉड की पुष्टि हुई और बुकिंग कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं सिटी स्टेशन में भी करेंसी का फ्रॉड पकड़ा गया। एक डिविजन कॉमर्शियल अधिकारी ने ट्यूजडे रात कैश चैम्बर से 100-100 के नोट के 70 हजार रुपए निकाल लिए और 500-1000 के नोट रख दिए। मामले में जांच की गई, लेकिन अधिकारी स्तर का मामला देखते हुए कोई कार्रवाई न की गई।