- चारबाग स्टेशन पर उमड़ा रेलवे कैंडीडेट्स की भीड़

- सिटी के 62 सेंटरों पर संडे को रेलवे भर्ती एग्जाम ग्रेड सी का आयोजन किया गया

LUCKNOW: सिटी के म्ख् सेंटरों पर संडे को रेलवे भर्ती एग्जाम ग्रेड सी का आयोजन किया गया। एग्जाम एक पाली में सुबह क्क् से क्ख्:फ्0 बजे के बीच आयोजित की गई। लगभग क्ख्भ्0 रिक्त पदों के लिए आयोजित रेलवे की इस एग्जाम का आगामी आयोजन ख्9 जून, क्फ् तथा ख्0 जुलाई को भी किया जाएगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक प्रबंधक जनार्दन सिंह ने बताया कि रेलवे भर्ती एग्जाम के लिए म्0,म्ख्ब् कैंडीडेट्स को शामिल होना था, जिसमें लगभग ख्9 हजार कैंडीडेट्स यानी ब्8.8 फीसदी कैंडीडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

ट्रेनों में रही अफरा-तफरी

रेलवे में लोको पायलट व फीटर आदि पदों के लिए आयोजित रेलवे की एग्जाम का आयोजन इलाहाबाद रेल भर्ती बोर्ड की ओर से किया जा रहा है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए शनिवार दोपहर बाद से ही कैंडीडेंट्स का जमावड़ा सिटी में शुरू हो गया था। संडे को तो सिटी का यह आलम रहा कि एग्जाम के बाद बाद से कैंडीडेंट्स का हुजूम प्रमुख सड़कों पर उमड़ पड़ा। देखते-देखते चारबाग रेलवे स्टेशन व लखनऊ जंक्शन सहित पूरे चारबाग सरकुलेटिंग एरिया में चारों तरफ रेलवे कैंडीडेंट्स का ही समूह नजर आ रहा था। ऐसे में कैंडीडेंट्स का रेला स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्मो पर पहुंच गया और उस दौरान जो भी ट्रेन खड़ी दिखी उस पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया। नतीजतन इस दौरान स्टेशन पर खड़ी नीलांचल एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल सहित अन्य मेमू व पैसेंजर गाडि़यों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।