बनाए छह विकेट पर 182 रन

पहले मैच में टॉस जीतकर आरपीएफ ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. ओपनिंग करने आए राजन और जीपी मिश्रा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इस दौरान नवल किशोर ने 74 रन की पारी खेलकर टीम को छह विकेट पर 182 रन पहुंचा दिया. उनके अलावा राजवीर ने 33 और जीपी मिश्रा ने 26 सर्वाधिक रन का योगदान दिया. बॉलिंग में कार्मिक शाखा के डोरी लाल ने दो विकेट लिए.

14 वें ओवर में 56 रन पर सिमटी

183 रन का पीछा करने उतरी कार्मिक टीम की शुरुआत अच्छी रही. ओपनिंग बैट्समैन डोरीलाल ने अच्छे शॉट्स लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन टीम का कोई भी प्लेयर उनका साथ नहीं दे सका. पूरी टीम 14 वें ओवर में 56 रन पर ऑलआउट हो गई. आरपीएफ की ओर से बॉलिंग में रामबाबू ने सर्वाधिक पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.

आठ विकेट पर बनाए 144 रन

दिन के दूसरे मैच में एस एंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. इनकी ओर से राधाकृष्ण ने 25 रन और मदनलाल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए. बॉलिंग में इलेक्ट्रिक की ओर वसीम रजा, भास्कर और हर्ष ने दो-दो विकेट लिया.

18 ओवर में 127 रन पर सिमटी टीम

145 रन का पीछा करने उतरी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआत तीन बैट्समैन पांच रन के अंदर आउट हो गए. चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए भास्कर टीम को थोड़ा सहारा दिया. लेकिन वो भी  32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनके जाने के साथ ही पूरी टीम 14वें ओवर में 127 रन ऑलआउट हो गई. एस एंड टी की ओर से बॉलिंग में रोहित ने तीन और राजेश ने दो विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.