- चाबीमैन ने लाल झंडी लगा कर लोको पायलट को ट्रेन रोकने का किया इशारा

BAREILLY:

गोविंदगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास किलोमीटर सं2या 1237/3-4 पर संडे सुबह रेल पटरी चटक गई, जिसकी वजह से मिलिट्री स्पेशल ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। चाबीमैन ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए लाल झंडी लगा कर मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को रोक दिया गया। उसके बाद जॉगल प्लेट लगा कर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया।

सुबह 6 बजे दे2ा चटकी पटरी

संडे सुबह रोजा की ओर से अप लाइन पर चाबीमैन गश्त करते हुए शाहजहांपुर की तरफ आ रहा था। सुबह 6.08 मिनट पर उसके गोविंद फाटक के पास पटरी टूटी मिली। इसी बीच मिलेट्री ट्रेन आने की आहट मिली। चाबीमैन ने तुरंत की लाल झंडी बांध कर ट्रेन लोको पायलट को रूकने का इशारा किया। उसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। लोको पायलट ने पावर केबिन को सूचना दी, जहां से इंजीनियरिंग वि5ाग को अलर्ट किया गया। सुबह 6.50 बजे ट्रेन यातायात शुरू की गई।

आंवला में चटकी पटरी

आंवला रेलवे स्टेशन व रेवती के मध्य फाटक न6बर 13 के समीप रेल लाइन की पटरी चटक गई। जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन प्र5ावित हो गया। रेलकर्मियों ने आनन-फानन में मर6मत करके पटरी को ठीक कर दिया। पीड4ल्यूआई कमलेश कुमार ने बताया कि पटरी टूटने जैसी कोई घटना नहीं घटी मेंटीनेस का कार्य चल रहा है। वहीं दूसरी ओर विशारतगंज में 5ाी पटरी क्रैक हो गई। जॉगल प्लेट लगा कर पटरी को सही किया गया।